नाइजीरिया में बोको हराम ने किया लड़कियों के स्कूल पर हमला, अपहरण करने में हुए असफल

 

कानो: नाइजीरिया के आतंकवादी संगठन बोको हराम के आतंकियों ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया में लड़कियों के एक बोर्डिंग स्कूल पर हमला कर दिया लेकिन इस हमले में छात्राएं एवं शिक्षक सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे. एक स्थानीय अधिकारी ऐसामी के अनुसार हमला योबे राज्य के दाप्ची गांव के बरसारी इलाके के बोर्डिंग स्कूल पर हुआ. बता दें कि बोको हराम एक इस्लामिक आतंकवादी संगठन है जो नाइजीरिया में बीते कई सालों से सक्रिय है. बोको हराम अब तक हजारों लड़के-लड़कियों को अगवा करने में लिप्त रहा है. साथ ही अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है.

आतंकियों ने गांव में घुसते ही शुरू कर दी थी गोलीबारी
अधिकारी ऐसामी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बीती शाम छह बजे योबे राज्य के दाप्ची गांव के बरसारी इलाके में पिकअप ट्रकों पर सवार होकर आतंकियों का एक काफिले आया. गांव में घुसते ही उन्होंने गोलीबारी और बम विस्फोट करने शुरू कर दिए. इससे गर्ल्स साइंस सेकेंडरी स्कूल की लड़कियां सचेत हो गयीं जिससे वे और स्कूल के शिक्षक हमलावरों के स्कूल में घुसने से पहले भागने में सफल रहे. लड़कियों का अपहरण करने में नाकाम रहे आतंकियों ने स्कूल में लूटपाट की. हिंसा में किसी की जान गयी है या नही, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. हमले से 2014 में देश के चिबोक शहर में हुई घटना की यादें ताजा हो गयीं जब बोको हराम ने वहां से 200 से ज्यादा स्कूल छात्राओं का अपहरण कर लिया था।


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427