डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट ने किम जोंग को दी राहत, जानिए क्या है वजह

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से संभावित मुलाकात से पहले गुरूवार( 31 मई) कहा कि उनके अधिकारियों की उत्तर कोरियाइयों के साथ अच्छी बैठकें हो रही हैं. ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर कोरिया के साथ बहुत अच्छी बैठकें.’’ उनके इस ट्वीट से सिंगापुर में 12 जून को किम के साथ उनके शिखर सम्मेलन की संभावना बढ़ गई है. ट्रंप ने हालांकि 12 जून की बैठक की पुष्टि नहीं की. हालांकि व्हाइट हाउस कह चुका है कि वह खुद को सिंगापुर में 12 जून को होने वाले शिखर सम्मेलन के लिए तैयार कर रहा है.

12 जून को होने वाली संभावित बैठक 
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वह अब भी अपनी वार्ता के लिए सिंगापुर को एक संभावित स्थान के तौर पर देखते हैं. गौरतलब है कि 12 जून को होने वाली संभावित बैठक रद्द कर दी गई थी.  वहीं, एएफपी की एक खबर के मुताबिक मून ने कहा है, ‘‘किम उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच सफल शिखर वार्ता के जरिए युद्ध और तनाव की स्थिति को समाप्त करना चाहते हैं और शांति और समृद्धि में सहयोग करना चाहते हैं. मून ने कहा है कि वह और उत्तर कोरिया के नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगर ‘जरूरत पड़ी’ तो वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे, या बात करेंगे.  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम के साथ अपनी बैठक रद्द करने की घोषणा करके दुनिया भर को चौंका दिया था. लेकिन इस घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के अधिकारियों से बातचीत के बाद लगा कि अब भी यह शिखर वार्ता हो सकती है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (27 मई) को कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं और स्थितियां अनुकूल हो रही हैं. व्हाइट हाउस में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता को लेकर आशान्वित हैं. इसमें बदलाव नहीं आया है. यह बहुत अच्छी तरह से चल रहा है, ऐसे में हम देखेंगे कि क्या होता है.’’ उनकी यह टिप्पणी शनिवार (26 मई) को विसैन्यीकृत क्षेत्र में किम और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के बीच अचानक मुलाकात के बाद सामने आयी है. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने अमेरिका के साथ शिखर वार्ता पर चर्चा की थी.

Related Articles

Back to top button