अमेरिका की दिलचस्पी पाकिस्तान के सुधारवादी एजेंडे में है: हेल

पाकिस्तान में अमेरिका के निवर्तमान राजदूत डेविड हेल ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सुधारवादी एजेंडे में दिलचस्पी ले रहा है और मौजूदा सरकार के साथ एक नया अध्याय शुरू करने को तैयार है. हेल को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीतिक मामलों का सहायक विदेश मंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने पाकिस्तान से विदा होते समय प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की. अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद पाकिस्तान के साथ उसके द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट आई है क्योंकि ट्रंप ने इस साल पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता को भी कम कर दिया.वहीं इस्लामाबाद पर आरोप लगाया है कि वह तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों की जाहिर तौर पर छुप-छुप कर मदद कर रहा है. कुरैशी ने अमेरिका के निवर्तमान राजदूत से कहा कि अमेरिकी नेतृत्व के साथ उनका संबंध ईमानदारी और गंभीरता पर आधारित होगा ताकि दोनों देशों के हितों को देखते हुए सतत साझेदारी विकसित की जाए.

Related Articles

Back to top button