IND vs SL : श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को जीत टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी। भारत का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने अपने सभी छह मैच जीते हैं। वहीं श्रीलंका ने 6 में से सिर्फ दो ही मैच में जीत हासिल की है।
भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। वहीं भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, कासुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन।