हरियाणा में नए सीएम नायब सैनी ने ली शपथ, छुए खट्टर के पैर

Haryana: हरियाणा में नए सीएम नायब सैनी ने ली शपथ, छुए खट्टर के पैर

Haryana: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के नए सीएम नायब सैनी ने शपथ ले ली है. राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई. नायब सैनी 2014 में पहली बार विधायक बने थे. 2023 में उन्होंने हरियाणा बीजेपी की कमान संभाली थी. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने निवर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर आर्शीवाद लिया. सीएम के बाद कंवरपाल गुर्जर ने मंत्री पद की शपथ ली. कंवरलाल मनोहर लाल खट्टर सरकार में भी मंत्री थे.

नायब सैनी मंत्रिमंडल का तीसरा चेहरा मूलचंद शर्मा हैं, उन्होंने ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. मूलचंद शर्मा भी खट्टर कैबिनेट का हिस्सा थे और परिवहन मंत्रालय संभाल रहे थे. वह बल्लभगढ़ से विधायक हैं. अब वह सैनी सरकार में भी बड़ी भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा रणजीत सिंंह ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. वह भी खट्टर कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं.

डिप्टी सीएम अनिल विज अभी तक राज भवन में नहीं पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि वह अपने जूनियर नायब सैनी के अंडर में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं. शपथ ग्रहण में जेजेपी के भी चार विधायक मौजूद हैं.हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट समेत इस्तीफा दे दिया था. विधायक दल की बैठक ने नायब सैनी को नेता चुना है.

Related Articles

Back to top button