हरियाणा CM खट्टर ने दिया इस्तीफा, JJP से टूटा गठबंधन
Haryana: लोकसभा चुनाव के सरगर्मियों के बीच हरियाणा में सियासी फेरबदल देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नई सरकार में संजय भाटिया को मुख्यमंत्री और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बना सकती है.संजय भाटिया करनाल से सांसद है. उनकी जगह करनाल से मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री एमएल खट्टर को संगठन या सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. उधर, ये भी कहा जा रहा है कि जेजेपी के 4-5 विधायक टूट कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
JJP से टूटा गठबंधन
हरियाणा में बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई थी.दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम बने थे. जेजेपी और बीजेपी के बीच गठबंधन टूटने की बात कही जा रही है. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया.हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं. इनमें से 41 विधायक बीजेपी के हैं और 10 जेजेपी के विधायक हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि उसे पाँच निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी हरियाणा में लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी.