बिहार में RJD नेता सुनील राय का अपहरण

Chapra:  बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां पर सत्ता में काबिज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला छपरा जिले का है. मंगलवार सुबह-सुबह आजरेडी नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया. सुनील राय की किडनैपिंग का खुलासा एक सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद हुआ. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश सफेद कार से आए और सुनील को उठाकर ले गए.

किडनैपिंग की यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा गांव की है. मुफस्सिल क्षेत्र में सुनील राय आरजेडी के लोकप्रिय नेता हैं. वह अपने क्षेत्र से पंचायत का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके अपहरण की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों और परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम सुनील राय की तलाश में जुटी है. हालांकि अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीम उस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, जिसमें बदमाश सुनील राय को ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

हथियार के बल पर जबरदस्ती कार में बैठाया

सुनील राय के परिजनों ने बताया कि घटना का जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, उसको हम लोगों ने भी देखा है. सीसीटीवी फुटजे में दिखाई दे रहा है कि कैसे बदमाश हथियार के बल पर उन्हें जबरदस्ती कार में बैठा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द सुनील राय को सकुशल घर वापस लाए.

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज में पांच से छह बदमाश दिखाई पड़ रहे हैं. वो लोग स्कॉपियो गाड़ी में बैठाकर सुनील को ले गए हैं. स्कॉपियो का नंबर निकाला जा रहा है. नंबर के आधार पर अपराधियों की पहचान की जाएगी. सुनील की तलाश में एक स्पेशल टीम लगी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूर पर सुनील का मोबाइल फोन पड़ा मिला है. मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button