PM मोदी ने नए संसद भवन से जारी किए स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने इस खास मौके पर नए संसद भवन से स्मारक डाक टिकट और वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए। इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल ने बनाया है। नए संसद से पीएम मोदी ने अपने पहले संबोधन में कहा है कि देश की यात्रा में कुछ क्षण ऐसे आते हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। कुछ तारीखें, समय के ललाट पर इतिहास का अमिट हस्ताक्षर बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐसा ही अवसर है। देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा देश है। बल्कि मदर ऑफ डेमोक्रेसी भी है। यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है। लोकतंत्र हमारा ‘संस्कार’, विचार और परंपरा है।

नए संसद भवन के उद्घाटन के खास मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया।

आइए जानते है इसकी खासियतें।

– 75 रुपये के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम है।

– इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा 5-5 प्रतिशत निकल और जस्ते का मिश्रण है।

– इस 75 रुपये के सिक्के के अग्र भाग पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा।

– इसके दाएं और बाएं हिंदी व अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।

– सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन का चित्र अंकित है।

– इसके ऊपर हिंदी तथा नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा।

– संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा।

Related Articles

Back to top button