Home » BJP वालों, CBI के नाम पर नीतीश कुमार को डरा सकते हो, हमें नहीं : तेजस्वी यादव

BJP वालों, CBI के नाम पर नीतीश कुमार को डरा सकते हो, हमें नहीं : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया है. ट्विटर वार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर किए हुए नौ महीने बीत गए, लेकिन आजतक चार्जशीट तक दायर नहीं हो सका है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तेजस्वी ने गुनाह किया है ना. उस पर एफआईआर है ना. तो करो ना चार्जशीट. अरे डरपोक षडयंत्रकारियों नौ महीने हो गए हैं मेरे ऊपर एफआईआर किए हुए.’

अपने ट्वीट में उन्होंने नीतीश कुमार पर भी तंज कसा और खुद को ‘शेर का बच्चा’ बताते हुए कहा, ‘नौ महीने में तो बच्चा भी हो जाता है. शेर के बच्चे तेजस्वी का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन हां, नीतीश कुमार जरूर आपकी गोद में खेल रहे हैं.’तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी निशाने पर लिया और चार्जशीट दाखिल करने की चुनौती दी. तेजस्वी ने कहा, ‘सदन से लेकर सड़क तक सरेआम सुशील मोदी को चुनौती दे चुका हूं कि अपनी सीबीआई को कहे तेजस्वी पर चार्जशीट करे.’ देश में है कोई ऐसा नेता जो खुद पर चार्जशीट करने की बार-बार चुनौती देता हो?’ सुनो बीजेपी वालों, सीबीआई के नाम पर ‘टेबल पॉलिटिक्स’ करने वाले नीतीश कुमार जैसों को डरा सकते हो हमें नहीं.’आरजेडी ने नीतीश सरकार को नाकाम सरकार बताया और इसको लेकर बुधवार को आरोप पत्र जारी किया जाएगा. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इसे जारी करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि सरकार को भी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म