संजय राउत ने जेल से छूटने के बाद की सरकार की तारी

मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग केस में स्पेशल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही राउत के बोल में नरमी दिखाई दी और उन्होंने मौजूदा सरकार द्वारा किए गए कामों की तारीफ की। उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे कि उनके साथ क्या हुआ है। राउत ने कहा, ‘मेरी पार्टी को जो भुगतना था, हम भुगत चुके। अब आगे देखेंगे।’

फडणवीस से मिलूंगा, राज्य वही चला रहे हैं’

महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार की तरीफ करते हुए राउत ने कहा, ‘इस सरकार ने अच्छे काम किए हैं और मैं उसकी तारीफ करता हूं। सरकार ने हाल ही में बेहतरीन निर्णय लिए हैं, उनका स्वागत करता हूं। मेरे कुछ काम हैं इसलिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर बात करूंगा क्योंकि राज्य को वही चला रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या किसी से कोई नाराजगी है, उन्होंने कहा, ‘मेरे मन मैं किसी के लिए गुस्सा नही हैं। मैं ED के खिलाफ कुछ नही बोलूंगा, हम सिर्फ विरोध के लिए कुछ नहीं कहूंगा।’

‘सोचता हूं सावरकर, तिलक जेल में कैसे रहे’
जेल में बिताए अपने वक्त को याद करते हुए राउत ने कहा, ‘जेल में तबियत खराब थी, अभी भी खराब है। देखिए, अभी तो मेरी घड़ी भी ढीली हो गई है। जेल की दीवारों से बात करनी पड़ती हैं। मैं सोचता था कि वीर सावरकर, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जेल में कैसे रहे। अगर किसी को गलत इल्जाम में जेल भेजा जाता हैं वह गलती ही है।’ राउत ने कहा कि वह गुरुवार को उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि शरद पवार ने उन्हें सुबह फोन भी किया था। राउत ने कहा कि मेरे परिवार ने बहुत कुछ सहा है।

‘फडणवीस से लोगों के कामों के लिए मिलूंगा’
संजय राउत ने कहा कि वह लोगों के कामों के सिलसिले में 2-4 दिन में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिल रहा हूं क्योंकि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री है। प्रधानमंत्री या उपमुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं, लोगों के होते हैं। महाराष्ट्र में किसी से मिलना राजनीति नही होती।’ वहीं, भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा का मैं स्वागत करता हूं। अगर तबीयत ठीक होती तो मैं जरूर इसमें शामिल होता। इस संदर्भ में मैं उद्धव ठाकरे से बात करूंगा।’

Related Articles

Back to top button