शिवपाल यादव की नई पार्टी का चुनाव चिन्ह होगा मोटर साइकिल!

नई दिल्ली/लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने अपनी नई पार्टी के साथ आम चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी में जुट गए हैं। शिवपाल यादव अपनी पार्टी का नाम समाजवादी पार्टी से मिलता हुआ रखना चाहते हैं चुनाव चिन्ह भी साइकिल से मिलता हुआ हो। माना जा रहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग से साइकिल से मिलता हुआ मोटर साइकिल और जनता दल का चक्र देने की मांग की है। उन्होंने बाइक को ज्यादा सोच समझकर मांगा है क्योंकि समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल है उसका जवाब मोटरसाइकिल हो सकता है। जनता को भी समझाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

सूत्रों के अनुसार, शिवपाल यादव की नई पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया होना बताया जा रहा है। क्योंकि शिवपाल यादव चाहते हैं कि लोहिया के नाम होने से पुराने सारे समाजवादी उनकी पार्टी से जुटने में ज्यादा समस्या नहीं आएगी। सारे समाजवादी वर्तमान बिखरे हुए हैं। उनके आदर्श राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण हैं। शिवपाल यादव की मंशा है सारे समाजवादी लोहिया का नाम पार्टी में आने से जुड जाएंगे। आपको बताते जाए कि शिवपाल यादव ने अपने भाई मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था। इसके माध्यम से जीतने बिखरे हुए समाजवादी इस पार्टी में आ गए थे। शिवपाल चाहते हैं कि वैसे ही सारे समाजवादी उनकी नई बनाई पार्टी में लोहिया के नाम से आ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button