रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर होगी पूछताछ

जयपुर। बीकानेर जमीन घोटाला मामले में ईडी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर में पूछताछ कर रही है। प्रियंका गांधी मंगलवार को वाड्रा को ईडी दफ्तर तक छोडऩे भी पहुंचीं थीं। कल वाड्रा से इस मामले में करीब 8 घंटे पूछताछ हुई। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को आज सुबह साढ़े 10 बजे फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।
रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के बाद बाहर निकलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। कार्यकर्ताओं ने देर रात पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए चौकीदार चोर के नारे लगाए। वहीं रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की कथित प्रॉपर्टी के बारे में भी दिल्ली में तीन दिन पूछताछ हो चुकी है। कल पूछताछ में उनकी मां मॉरीन वाड्रा से भी सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक मॉरीन ने कहा, ‘मुझे कंपनी के बारे में ज्यादा नहीं पता, मैं कंपनी के नियमित काम काज में दखल नहीं देती थी लिहाजा मुझे इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं पता।’
वाड्रा के वकील ने पूछताछ के बाद कहा, ‘पूछताछ लगभग नौ घंटे चली। उन्होंने ईडी अधिकारियों के सवालों के जवाब दिए। वे बुधवार को सुबह साढे दस बजे एक बार फिर यहां ईडी के कार्यालय में उपस्थित होंगे।’
वकील ने बताया कि वाड्रा की मां मौरीन का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उनका इलाज चल रहा है इसलिए उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। हालांकि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button