राहुल गांधी आज भोपाल में, कांग्रेस के बैनर-पोस्टर में PM मोदी को दिखाया रावण

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज (शुक्रवार) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित आभार सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे हैं। राहुल गांधी के स्वागत के लिए राजधानी के जम्बूरी मैदान की ओर जाने वाले हर रास्ते को होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है।
यहां लगे कुछ होर्डिंग्स विवादास्पद हैं एक होर्डिंग में राहुल को भगवान राम बताया गया है वहीं पीएम मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। कुछ होर्डिग में उन्हें ‘राम भक्त’ बताया गया है ऐसे होर्डिंग को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है क्योंकि इसमें पीएम मोदी को रावण के रूप में दर्शाया गया है।
कांग्रेस की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल विशेष विमान से एक बजकर 15 मिनट पर भोपाल हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वहां पर कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे जहां आभार सम्मेलन आयोजित किया गया है।
तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आभार सम्मेलन के मंच पर रहेंगे। इस दौरान वह विधायकों, किसानों से भी संवाद कर सकते हैं। आभार सम्मेलन के बाद गांधी जम्बूरी मैदान से हेलीकॉप्टर से हवाईअड्डे और वहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हो रहे इस बड़े आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं ने राजधानी को बैनर पोस्टर से पाट दिया है। हर तरफ कांग्रेस के ही बैनर-पोस्टर व झंडे नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button