राजस्थान में शिक्षकों के लिए नया फरमान, कक्षा में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे

बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में अध्यापकों द्वारा कक्षाओं में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बढ़ती शिकायतों के बीच राज्य के शिक्षा विभाग ने अध्यापकों से कहा है कि वे अध्यापन कार्य के दौरान मोबाइल अपने पास नहीं रखें। विभाग के अनुसार अगर कोई अध्यापक अपनी कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है तो शाला प्रभारी उसके खिलाफ उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।स्कूल शिक्षा की संयुक्त निदेशक देवलता ने बताया कि यदि किसी भी स्कूल में शिक्षक द्वारा कक्षा कक्ष में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता है तो शिक्षक व संस्था प्रधान के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button