नेहरू-गांधी परिवार ने अपना खजाना भरा, लेकिन अमेठी की चिंता नहीं की-स्मृति ईरानी

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मंगलवार को नेहरू-गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। ईरानी ने कहा कि नेहरू-गांधी खानदान (Nehru Gandhi Family) ने अमेठी में दशकों तक राजनीतिक रोटी सेंकी और अपना खजाना भरा, लेकिन कभी भी इलाके के विकास और यहां के लोगों की भलाई के बारे में नहीं सोचा। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर अमेठी के गौरीगंज कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘नेहरू-गांधी परिवार ने अमेठी से अपना राजनीतिक मार्ग तो प्रशस्त्र किया, मगर यहां के लोगों को गरीब बनाकर रखा, ताकि वे उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहें। इस सियासी परिवार ने अपने स्वार्थ में अमेठी को बर्बाद कर दिया।’

‘पूर्व सांसद के पास अमेठी आने का समय ही नहीं था’

Related Articles

Back to top button