दरभंगा हवाईअड्डे से नवंबर में शुरू होगी विमान सेवा, 22 जिलों के लिए साबित होगा वरदान : पुरी

दरभंगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां शनिवार को कहा कि दरभंगा हवाईअड्डा निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है। छठ पूजा के शुभ त्योहार से पहले यानी नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। पुरी ने दरभंगा हवाईअड्डा पहुंचकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा, “दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ानों की एडवांस बुकिंग सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। छठ त्योहार से पहले, नवंबर के पहले सप्ताह में उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि यह उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान साबित होगा। विमानों के आगमन व प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जो भी अन्य कार्य बाकी बचे हैं, वे अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाएंगे।”इससे पहले, उन्होंने हवाईअड्डा निर्माण कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button