Home » जगन मोहन के नक्शे कदम पर चले सावंत, स्थानीय लोगों के लिए नौकरियां 80 फीसदी होगी आरक्षित

जगन मोहन के नक्शे कदम पर चले सावंत, स्थानीय लोगों के लिए नौकरियां 80 फीसदी होगी आरक्षित

पणजी। आंध्र प्रदेश के नक्शे-कदम पर चलते हुए गोवा सरकार अब सरकारी सब्सिडी प्राप्त औद्योगिक इकाइयों में ‘‘80 फीसदी’’ नौकरियां गोवा मूल के लोगों के लिए आरक्षित करने की योजना बना रही है। विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 80 फीसदी नौकरियों में से 60 फीसदी नौकरियां स्थायी आधार पर होंगी।राज्य की श्रम एवं रोजगार नीति अगले छह महीनों में तैयार की जाएगी। राज्य के सभी उद्योगों से कहा गया है कि वे खुद को सरकार से पंजीकृत कराएं और श्रमिकों का ब्योरा उपलब्ध कराएं। सावंत ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म