गोवा में पब्लिक प्लेस पर शराब पीने पर लगेगा अब भारी जुर्माना

गोवा का नाम लेते ही मन में मौज-मस्ती का ख्याल आता है. देश-विदेश से लोग यहां इंज्वॉय करने के लिए आते हैं. लेकिन जल्दी ही यह सबकुछ बदलने वाला है. गोवा सरकार ने पब्लिक प्लेस पर शराबखोरी और गंदगी फैलाने के खिलाफ सख्त रूख अपनाने का फैसला किया है.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ किया है कि राज्य में अब सार्वजनिक तौर पर शराब पीना भारी पड़ सकता है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सोमवार को पर्रिकर ने कहा, ‘ध्‍यान दें, अगस्‍त के महीने से अगर कोई (सार्वजनिक स्‍थान पर) शराब पीते पाया गया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. हम जल्‍दी ही इस संबंध में एक नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी करने जा रहे हैं. मैं इसे अगस्‍त महीन से पहले करना चाहता हूं जिससे इसे 15 अगस्‍त से लागू किया जा सके. इसी तरह से गंदगी करने वालों पर भी 2500 रुपए का जुर्माना लगेगा.’उन्‍होंने जहां-तहां बीयर की खाली बोतलें फेंककर गंदगी करने वालों को भी चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने रिवर फ्रंट इलाके में छात्रों को बीयर पीते हुए पकड़ा था और उन्‍हें चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने 2 से 3 कॉलेज स्‍टूडेंट को बीयर की बोतल ले जाते पकड़ा था. यह ठीक नहीं है.’पर्रिकर सरकार इस संबंध में जल्दी ही एक सर्कुलर (नोटिस) जारी करेगी, जिसके बाद सार्जवनिक जगहों पर शराब पीने और गंदगी फैलाने पर पाबंदी लग जाएगी.

Related Articles

Back to top button