Home » कैराना इफैक्ट: मंत्री राजभर के बागी सुर, ‘पिछड़ों ने केशव के लिए वोट दिया, CM योगी बने’

कैराना इफैक्ट: मंत्री राजभर के बागी सुर, ‘पिछड़ों ने केशव के लिए वोट दिया, CM योगी बने’

बहराइच: पहले गोरखपुर, फूलपुर और अब कैराना, नूरपुर उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद बीजेपी के अंदर से ही लगातार सवाल उठ रहे हैं. योगी सरकार में मंत्री और सुहेल देव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी उपचुनाव में मिली हार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने योगी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि हार का जिम्मेदार राजा ही होता है.

सबसे बड़ी बात ये है कि राजभर यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने योगी के सीएम बनाए जाने पर भी सवाल खड़ा किया. बहराइच में एक जनसभा को संबोधित करते वक़्त उनका कहना था कि दलितों और पिछड़ों ने केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर वोट दिया लेकिन सीएम योगी को बना दिया. उन्होंने कहा, “हार की जिम्मेदारी हमेशा राजा की होती है. 2017 का विधानसभा चुनाव केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में लड़ा गया. उस दौरान सैनी, कुशवाहा, मौर्या समेत तमाम पिछड़ी जातियों में केशव प्रसाद को सीएम बनाने के लिए बीजेपी को वोट किया, लेकिन सीएम योगी बन गए, इससे भी लोगों में नाराजगी है.” कैबिनेट मंत्री ने कहा, “हमारी सरकार में पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को नीचे से ऊपर तक कहीं उचित हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है. पांत में बैठे लोगों में पूड़ी परोसने वाला उसे ही सबसे पहले पूड़ी देता है, जिसका वो खास होता है.” ग़ौरतलब है ये कोई पहली बार नहीं है जब राजभर ने सीएम योगी को निशाने पर लिया हो, बल्कि अपने बीते कई बयान में योगी पर हमला किया है.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म