कमलनाथ सरकार ने बढ़ाया बेरोजगारी भत्ता

भोपाल। मध्य प्रदेश में युवाओं को नए रोगजार भले ही न मिले हों, लेकिन कमलनाथ सरकार ने अब उनका बेरोजगारी भत्ता जरूर बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहरी बेरोजगारों के लिए शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ में बेरोजगारी भत्ते की मात्रा में वृद्धि कर दी है। अब इस योजना के तहत बेरोजगारों को चार हजार रुपये की जगह पांच हजार रुपये मासिक मिलेंगे।

राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा, “राज्य के शहरी गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ चलाई गई है। इस योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ चार हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है। इसे बढ़ाकर अब 5000 रुपये किया जा रहा है।” बता दें कि राज्य में सत्ता बदलाव के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के शहरी गरीब युवाओं के लिए 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना’ बीते साल फरवरी में शुरू की थी।

Related Articles

Back to top button