अब उत्तराखंड में मदरसे खोलने की तैयारी में RSS

देहरादूनः आरएसएस अब उत्तराखंड में मदरसे खोलने की तैयारी में है. इसके लिए सभी तयारी पूरी हो चुकी है. अगले सत्र से यहां नए आधुनिक मदरसे में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जरिये ये मदरसे खोले जाने हैं. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच आरएसएस का ही सहयोगी सन्गठन है. इसके जरिये मुस्लिम समुदाय के युवाओं को बेहतर शिक्षा देकर कहीं न कहीं बीजेपी की पैठ मुस्लिम समुदाय में बनाने की तयारी है.

उत्तरखण्ड में इस समय करीब 20 हज़ार से ज्यादा बच्चे राज्य के 297 मदरसों में तालीम ले रहे हैं. आरएसएस की चिंता ये है कि इन मदरसों में आधुनिक शिक्षा का अभाव है. जो भी छात्र मदरसों में पढ़ाई कर रहे हैं उनको सिर्फ मुस्लिम धर्म की ही शिक्षा दी जाती रही है. जबकि आज के दौर में परम्परागत पढ़ाई के साथ साथ कम्प्यूटर और विज्ञान की पढ़ाई की भी आवश्यकता है.

आरएसएस लंबे समय से इस पर काम कर रहा है. उत्तराखण्ड में हर जिले में एक मदरसा खोले जाने की योजना है. इसके लिए राज्य सरकार से भी बातचीत चल रही है. सबसे पहले देहरादून में ही आधुनिक मदरसा खुलेगा. आरएसएस के मदरसे के लिए लिये राज्य सरकार भी जमीन दे सकती है.

Related Articles

Back to top button