Home » स्मृति ईरानी ने किया अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ

स्मृति ईरानी ने किया अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani ) दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा। उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। इसके बाद मंत्री ने शहर के सगरा ताल पहुंचकर वहां निरीक्षण किया। इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के अपर मुख्य प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई सुविधा का शुभारंभ किया। इसके बाद डीआरएम के साथ रेलवे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। फिर ट्रेन से डीआरएम के साथ गौरीगंज के लिए वह रवाना हुई। आज सुबह वह गौरीगंज पहुंचीं और अपने अस्थाई आवास पर कुछ वक्त बिताने के बाद क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकल पड़ीं।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म