शिवसेना नेता सचिन सावंत की हत्‍या में यूपी से चार की गिरफ्तारी

मुंबई के कांदिवली के गोकुल नगर इलाके में शिवसेना नेता सचिन सावंत की हत्‍या के मामले में पुलिस ने यूपी से चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसमें से दो शूटर बताए जा रहे हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सचिन शिवसेना के कुरर के डेप्‍युटी शाखा प्रमुख थे.
रिपोर्ट के मुताबिक गत 23 अप्रैल की रात सचिन सावंत मोटरसाइकिल से अपने एक सहयोगी के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आए दो लोगों ने सावंत की ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. सावंत को चार गोली लगी थी. आनन-फानन में सावंत को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब है सचिन सावंत की हत्‍या से पहले शिवसेना के पार्षद अशोक सावंत की भी इसी तरह से हत्‍या की गई थी. बताया जाता है कि सचिन सावंत पर इससे पहले भी हमला हो चुका है. साल 2009 में हुए एक हमले में सांवत बाल-बाल बच गए थे, लेकिन तब मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Related Articles

Back to top button