जेल से भागे 372 कैदियों पर आधारित है जहानाबाद वेब सीरिज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए हर हफ्ते कुछ नया हाजिर रहता है. कई सारे अच्छे कंटेंट पर लगातार काम चल रहा है. स्टार्स भी नए तरह के कंटेंट पर काम करने में रुचि दिखा रहे हैं. कई सारे रियल लाइफ इवेंट्स पर भी फिल्में और वेब सीरीज बन रही हैं. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है जो रियल क्राइम इवेंट्स पर बेस्ड है. इसका नाम जहानाबाद रखा गया है. इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.

रियल इंसिडेंट पर बनी है सीरीज

सुधीर मिश्रा ने अपनी इस अपकमिंग वेब सीरीज का टीजर रिलीज किया है. इस छोटे से टीजर को फैंस से अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि दो शख्स बाइक में क्रिकेट की बातें करते हुए जा रहे होते हैं. वे महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बात कर रहे हैं. एक शख्स पूछता है क्या वो सरदार हैं? तो दूसरा शख्स जवाब देता है नहीं वो तो राजपूत हैं. इसी के आगे टीजर में आपको पता चलेगा कि वे उपद्रवी थे और साधारण सी पोषाक में लोगों को गच्छा दे जेल के बाहर बम ब्लास्ट करने आए थे.

सोनी लिव पर रिलीज होगी वेब सीरीज

इस रियल इंसिडेंट की बात करें तो बिहार के छोटे से गांव जहानाबाद की जेल में साल 2005 में नक्सलवादियों ने हमला कर जेल से 372 आरोपियों को भगाने में मदद की थी. ये उस समय का बहुत चर्चित केस था. इसी केस पर वेब सीरीज बन रही है जिसे दर्शक काफी प्रॉमिसिंग मान रहे हैं. इसकी रिलीज डेट का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ये कहा गया है कि ये वेब सीरीज जल्द ही सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button