विंग कमांडर की वापसी से खुश हैं प्रीति जिंटा, कहा- तुमने जो किया उससे दुनिया है हैरान

भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन देश लौट आए हैं और उनके शौर्य की गाथा इस समय देश की जुबान पर है . विंग कमांडर की इस शौर्य गाथा का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया है. प्रीति जिंटा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय विंग कमांडर ने जो कर दिखाया है उससे पूरी दुनिया हैरान है.

उन्होंने ट्वीट किया, ”अमेरिका में भी लोग इस बात से हैरान हैं कि 65 साल पुराने रशियन मिग21 ने अमेरिका द्वारा बनाए और बेचे गए एफ 16 को मार गिराया है. इससे पता चलता है कि हमारे पायलट को किस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है. सबसे बेहतरीन प्लेन वही है जिसमें उम्दा पायलट है.”इसके बाद प्रीति जिंटा ने पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का भी स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया, “मैं बहुत खुश हूं कि विंग कमांडर अभिनंदर वर्तमान घर वापस आ रहे हैं. मैं इस समय सिर्फ उनकी परिवार वालों की फीलिंग्स की कल्पना कर रही हूं. एक एक लम्हा पूरी जिंदगी की तरह लग रहा है और मेरा दिल बहुत जोर से धड़क रहा है. हम आपकी बहादुरी और साहस को सलाम करते हैं”

Related Articles

Back to top button