रिलीज हुआ ‘मलाल’ का ट्रेलर, स्टारकिड्स के साथ संजय लीला भंसाली ने उठाये मुंबई के मुद्दे

नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स के डेब्यू का सिलसिला लगातार जारी है. अब संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘मलाल’ से दो नए स्टारकिड्स बॉलीवुड में जोरदार एंट्री मारने जा रहे हैं. आपके दिमाग में सवाल कौंध रहा होगा की ये स्टार किड आखिर हैं कौन? तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सफलम तबड़े फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.

लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ का ट्रेलर सामने आ चुका है, यह ट्रेलर संजेब लीला भंसाली की पुरानी भव्यता वाली इमेज को तोड़कर आम लोगों से के सिनेमा का अहसास दिला रहा है. ट्रेलर छोटा होते हुए भी लोगों के दिलों को छूने वाला है. फिल्म एक ऐसे मुद्दे को उठाती नज़र आ रही है, जो लंबे समय से सुर्ख़ियों में है. शनिवार को इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है. फिल्म मुंबई के मुद्दों पर सवालिया निशान लगाती नजर आ रही है. दरअसल मुंबई में गैर मराठियों के साथ जो समस्याएं आती हैं इस फिल्म में उन सभी पर बात की गई है, लेकिन इसके साथ ही एक मीठी सी लवस्टोरी भी लोगों को लुभा रही है. लीड एक्टर मीजान यहां एक मराठी के किरदार में हैं वहीं शरमिन गैर मराठी के रोल में नजर आ रही हैं.याद दिला दें कि इसके पहले साल 2008 में फिल्म ‘सांवरियां’ से संजय लीला ने दो स्टार किड रणबीर कपूर और सोनम कपूर को बॉलीवुड में दाखिल कराया था. वहीं अब मीजान और उनकी खुद की भांजी शरमिन भी पूरी तैयारी के साथ पर्दे पर दिख रहे हैं. दोनों की एक्टिंग काफी मंझी हुई दिख रही है. ‘मलाल’ को भंसाली और टी सीरीज ने साथ मिलकर बनाया है ये फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज की जाएगी.

Related Articles

Back to top button