Home » मुंबई आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर अक्षय कुमार सहित अन्य हस्तियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

मुंबई आतंकी हमले की 13वीं बरसी पर अक्षय कुमार सहित अन्य हस्तियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

26 नवंबर 2008 को मुबंई में हुए आंतकी हमले को आज 13 साल पूरे हो गए हैं। समुद्री रास्ते से आए पाकिस्तान के 10 जैश-ए-मोहम्मद आंतकियों ने ताज होटल में इस घटना को इंजाम दिया था। आतकवादियों ने पूरे इलाके को बम और गोलबारी से दहला दिया था। इस हमले में 160 लोगों की जान गई थी और करीब 300 लोग घायल हुए थे।  मुबंई हमले की बरसी पर अक्षय कुमार, अनुपम खेर सहित तमाम अभिनेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘भयानक मुंबई आतंकवादी हमले को 13 साल हो गए हैं। उन सभी को याद करते हुए जिन्होंने अपने जीवन और प्रियजनों को खो दिया। उन सभी बहादुरों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि जिन्होंने हमारे शहर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।’

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ना भूलेंगे, ना माफ़ करेंगे!! अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ’13 साल बाद 26/11 के हमले में अपनी जान कुर्बान कर जान बचाने वाले शहीदों को हम आज तक नहीं भूले…उनकी याद में आइए आतंक से बेहतर बनने का संकल्प लें’मधुर भंडारकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन सभी निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि जिन्हें हमने 26/11 के बर्बर हमले में खो दिया और हमारे उन सभी वास्तविक नायकों को जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।’

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म