सलमान खान की फिल्म ‘दंबग 3’ को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. वो अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग खत्म करने के बाद इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे. लेकिन खबरें हैं कि सलमान, मलाइका से नाराज हैं और इसी नाराजगी की वजह से सलमान ने मलाइका की जगह फिल्म में करीना को अप्रोच किया है. अब इस मामले में मलाइका ने अपनी जुबान खोली है.
गानों को न कहा जाए आइटम नंबर
कहानी सुनने के बाद ही चुना गाना
मलाइका ने आगे कहा कि, ‘मैं हमेशा स्क्रिप्ट और कहानी सुनने के बाद ही किसी गाने को चुनती थी. खैर, अगर उस गाने को करने से पहले अगर आपको लगता है कि लोग उसे लेकर कोई न कोई धारणा बनाएंगे तो उस प्रोजेक्ट को छोड़ना ही बेहतर है. पर्सनली कहूं तो मैंने उन्हीं गानों को किया है जो मुझे बहुत पसंद आया है.’