Home » कांस फिल्म समारोह में सम्मानपूर्वक याद की गईं श्रीदेवी, सुभाष घई ने लिया अवॉर्ड

कांस फिल्म समारोह में सम्मानपूर्वक याद की गईं श्रीदेवी, सुभाष घई ने लिया अवॉर्ड

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को कांस फिल्म समारोह में टाइटन रेगिनाल्ड एफ लुईस फिल्म आईकन पुरस्कार दिया गया जो उनके परिवार की ओर से फिल्मकार सुभाष घई और निर्माता नम्रता गोयल ने लिया.
यह पुरस्कार परंपरागत रूप से दुनियाभर के फिल्म उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं के सम्मान में दिया जाता है. अभिनेत्री के पति निर्माता बोनी कपूर ने एक वक्तव्य में कहा , ‘‘ उनके काम को मिली पहचान , श्रद्धांजलि और उनके लाखों प्रशंसकों ने जो प्रेम दिया है उससे जाह्नवी , खुशी और मैं अभिभूत हैं. उनके काम और जीवन ने दुनियाभर के लोगों के दिलों को छुआ है और वह लाखों लोगों की प्रेरणा रही हैं. अपने काम के जरिए वह हमेशा जीवित रहेंगी. ’’
फिल्म ‘‘मॉम’’ के लिए दिवंगत अभिनेत्री को 65 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया था.आपको बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया. ये अभिनेत्री दुबई में एक फैमिली फंक्शन अटेंड करने गई हुई थीं. फंक्शन खत्म होने के बाद पूरा परिवार मुंबई वापस आ गया था लेकिन श्रीदेवी वहां पर शॉपिंग करने के लिए रुक गई थीं. उसके बाद अचानक ये खबर आई कि बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई. तीन दिन बाद श्रीदेवी के शव को मुंबई लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ.

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म