अनेकता में एकता ही भारत को खास बनाती है : विद्युत जामवाल

मुंबई। अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि भारत की अनेकता में एकता का सिद्धांत ही इस देश को खास बनाता है। विद्युत ने एक विशेष वीडियो में अपने इन विचारों को उजागर किया। यह वीडियो सोमवार को जारी किया गया।
विद्युत ने हिंदी भाषा में कहा, “हम साथ हैं इसलिए खास हैं! 90 करोड़ हिंदू और 22 करोड़ मुसलमान हैं इस देश में। अगर साथ नहीं होते तो ये देश खास नहीं होता! बचपन में कहानी सुनते थे कि पांच उंगली मिल जाए तो मुट्ठी बनती है और फिर आती है ताकत। कोई कितना भी तोड़ने की कोशिश करें, हम नहीं टूटेंगे। ये मेरा विश्वास है, मेरा भारत खास है, क्योंकि हम सब साथ हैं। जय हिंद!”

उनका यह वीडियो उनकी आगामी फिल्म ‘कमांडो 3’ की प्रोमोशनल कार्यक्रम का एक हिस्सा है। फिल्म का थीम भी सभी धर्मों में सामंजस्य स्थापित करना है।

इस थ्रिलर फिल्म में अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवैया भी हैं। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button