Fear of hair cutting: बाल कटने के डर से स्‍कूल छोड़ने को तैयार है ये लड़का, इस बीमारी से है पीडि़त

Fear of hair cutting: बाल कटने के डर से स्‍कूल छोड़ने को तैयार है ये लड़का, इस बीमारी से है पीडि़त

Fear of hair cutting: एक 12 वर्षीय बालक, जिसने अपने जीवन में कभी बाल नहीं कटवाए हैं और कथित तौर पर ‘टॉन्सरफोबिया’ से पीड़ित है, जो कि बाल कटवाने का एक अनियंत्रित भय है, उसे उसके लंबे बालों के कारण स्कूल से निष्कासित करने की धमकी दी गई है.

जी हां, इस समय इस बच्‍चे की कहानी सोशल मीडिया वायरल हो रही है. जिसमें हैरानी की बात ये है कि बच्‍चा स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया है क्योंकि उसके बाल काफी ज्यादा लंबे है और ये स्कूल के अनुशासन को खराब करता है. हालांकि बच्चा एक बीमारी से ग्रसित है. जिसे स्कूल वाले बीमारी मानने को तैयार ही नहीं है.

Fear of hair cutting: टॉन्सरफोबिया से ग्रसित है बच्‍चा

हम बात कर रहे हैं 12 साल के फारुक जेम्स की जिन्‍होंने कभी भी अपने शानदार बालों को ट्रिम नहीं करवाया है. इन्‍हीं शानदार बालों की वजह से सोशल प्‍लेटफाॅर्म इंस्‍टाग्राम पर 250,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. पर इन्‍हीं बालों की वजह से उन्‍हें स्‍कूल से निकाल दिया गया है. उन्हें स्कूल के नियमों के अनुसार अपने बालों को इस तरह से कटवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है कि वे उनकी शर्ट के कॉलर से ऊपर तक पहुँच जाएँ. फ़ारूक के परिवार ने स्कूल के डॉक्टर को जब इस बारे में बताया तो वहां पता चला कि फारुक  ‘टॉन्सरफ़ोबिया’ से पीड़ित है, जो उसके बाल कटवाने का एक अत्यधिक डर है.

Fear of hair cutting: बालों की वजह से गिरफ्तारी भी हो चुकी है

फारूक जेम्स ने स्काई न्यूज किड्स शो एफवाईआई को बताया, “मुझे टॉन्सरफोबिया और नार्कोलेप्सी है, जिसका मतलब है कि मैं आसानी से गहरी नींद में चला जाता हूं और ये दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. मुझे अपने बाल कटने के भयानक सपने आते हैं. “वे स्पष्ट रूप से इस पर विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें लगता है कि यह खुद को स्कूल में रखने का एक दिखावा है.

फ़ारूक की माँ, बोनी मिलर ने कहा कि उनके बेटे ने नियम का पालन करने के लिए चोटी बनाकर स्कूल जाने की कोशिश की है, लेकिन इसे अस्वीकार्य माना गया है क्योंकि लंदन के स्कूल में “बालों की लंबाई” के नियम का पालन नहीं किया जाता है. बालों की लंबाई के नियम का पालन न करने के कारण, 12 वर्षीय बच्चे को पहले ही कई बार हिरासत में लिया जा चुका है.

Stones as their companions: अकेलापन दूर करने के लिए अपने साथी के रूप में पत्‍थर पालते हैं इस देश के लोग

फ़ारूक की माँ का दावा है कि फ़ारूक को वहाँ दाखिला दिलाने से पहले उसे स्कूल के नियम के बारे में पता था, लेकिन उसे लगा कि वे मेडिकल आधार पर छूट प्राप्त कर सकेंगे. दुर्भाग्य से, स्कूल वर्ष की शुरुआत के बाद, प्रधानाध्यापक ने उसे बताया कि उसके बेटे को तब तक निष्कासित कर दिया जाएगा जब तक कि वह बाल नहीं कटवाता क्योंकि ‘टॉन्सरफ़ोबिया’ को फ़ोबिया के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है.

Related Articles

Back to top button