विवादों के बीच फरहान अख्तर ने छोड़ा फेसबुक, ट्वीट कर दी यह जानकारी

नई दिल्ली: डेटा लीक मामला में पिछले कई हफ्तों से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक विवादों में बनी हुई है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने आज ऐलान किया कि उन्होंने फेसबुक से अपना अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है. फरहान (44) ने ट्विटर पर लिखा, “सुप्रभात. आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है. बहरहाल, सत्यापित ‘फरहान अख्तर लाइव पेज’ अब भी सक्रिय है.” हालांकि, फरहान ने फेसबुक से अपना अकाउंट हटाने का कारण नहीं बताया है. फरहान से पहले स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ इओन मास्क, अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी फेसबुक भी अपना अकाउंट डिलीट कर चुके हैं. फरहान ने ऐसे समय में अपना फेसबुक अकाउंट हटाया है जब इस दावे पर फेसबुक की आलोचना हो रही है कि ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने इस सोशल साइट के पांच करोड़ सदस्यों से जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया.

Related Articles

Back to top button