एलन मस्क नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित,वैश्विक शांति कायम करने में निभाई अहम भूमिका

Elon Musk nominated for Nobel Peace Prize: एलन मस्क नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित,वैश्विक शांति कायम करने में निभाई अहम भूमिका

Elon Musk nominated for Nobel Peace Prize: टेस्ला के संस्थापक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के अरबपति मालिक एलन मस्क को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, नार्वे के सांसद मारियस निल्सन ने 2024 के नोबेल पुरस्कार के लिए उनके नाम को आगे बढ़ाया है।

निल्सन का तर्क है, कि एलन मस्क ने हालिया समय में वैश्विक शांति कायम करने में काफी अहम भूमिका निभाई है, जिनमें ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद यूक्रेन में इंटरनेट सेवा फ्री में बहाल करना है, ट्विटर पर फ्री स्पीच को बढ़ावा देना है, ग्लोबल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना शामिल है।
एलन मस्क ने यूक्रेन में फ्री सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उस वक्त बहाल की, जब रूस ने यूक्रेन के इंटरनेट नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया था। एलन मस्क पिछले दो सालों से यूक्रेन में फ्री इंटरनेट सर्विस दे रहे हैं। इसके अलावा, एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित कई नेताओं के बंद किए गये ट्विटर अकाउंट को फिर बहाल कर दिया है। निल्सन ने कहा, कि “हां में हां मिलाने वाले लोग कभी भी अच्छे आइडिया के साथ सामने नहीं आ सकते हैं, बल्कि अपनी राय और विचार सार्वजनिक करने वाले लोग अच्छे आइडिया के साथ आते हैं।” इसके अलावा, निल्सन ने रूस के साथ तनाव के बीच यूक्रेन को स्पेसएक्स के स्टारलिंक सिस्टम के माध्यम से उपग्रह कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रदान करने में एलन मस्क की भूमिका की सराहना की। उन्होंने तर्क दिया, कि इन कार्यों ने शांति और सहयोग को बढ़ावा देने के नोबेल शांति पुरस्कार के उद्देश्य के मुताबिक, वैश्विक कनेक्टिविटी और बढ़ी हुई सुरक्षा में योगदान दिया है। इसके अलावा उन्होंने एलन मस्क के नामांकन में दलील दी है, कि “एलन मस्क ने जिन तकनीकी कंपनियों की स्थापना की है, या वो जिन कंपनियों का संचालन कर रहे हैं, उनका उद्देश्य समाज को बेहतर बनाना, विश्व स्तर पर संचार और कनेक्टिविटी को सक्षम करने के अलावा पृथ्वी और अंतरिक्ष दोनों का ज्ञान बढ़ाना है… इससे दुनिया को ज्यादा कनेक्टेड और सुरक्षित जगह बनाने में मदद मिली है।”

ट्रंप और असांजे भी नामांकित

निल्सन के अलावा नार्वे में वामपंथी रेड पार्टी की सांसद सोफी मारहाउग ने खोजी पत्रकार और विकिलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे को भी नामांकित किया है।इसके अलावा अमेरिकी कांग्रेस सदस्य क्लाउडिया टेनी ने जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप को नामांकित किया था। ट्रंप को पिछले वर्षों में भी नामांकित किया जा चुका है।पिछले साल ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगेस मोहम्मदी को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। जिन्होंने लंबे समय से ईरान में महिलाओं के अधिकारों और मानव स्वतंत्रता की वकालत के लिए काम किया और इसकी वजह से वो कई सालों से जेल में बंद हैं। नोबेल पुरस्कार की घोषणा हर साल अक्टूबर में होती है।

Related Articles

Back to top button