हरियाली तीज कल: पार्वती ने कड़ी तपस्या कर इस दिन ही भोलेनाथ को पति स्वरूप पाया

नई दिल्ली: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास त्योहार है. यह पर्व सावन के महीने में आता है क्योंकि सावन में हर ओर हरियाली छाई होती है. इसलिए इस त्यौहार को हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है. तीज पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन को समर्पित है,

पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखती हैं उपवास
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं. वहीं, कहीं-कहीं अविवाहित लड़कियां भी व्रत रखकर अपने लिए अच्छे वर की कामना करती हैं. सौभाग्य और श्रृंगार को समर्पित इस पर्व के लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं.

किस दिन है तीज
हरियाली तीज का त्यौहार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है. इस बार हरियाली तीज 3 अगस्त को है. क्योंकि सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की खास पूजा होती है

.इसलिए मनाया जाता है ये पर्व
मान्यता है इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को कठिन तपस्या के बाद पाया था. पार्वती के तप से प्रसन्‍न होकर शिव ने उन्‍हें पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार कर लिया. तीज पर्व पार्वती को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी लड़की के विवाह में अड़चन आ रही है, तो इस दिन व्रत तथा पूजा अर्चना करनी चाहिए. वहीं, जिन महिलाओं को विवाह हो चुका है, उन्हें शिव और पार्वती दोनों की उपासना करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button