Delhi News: किसानों का धरना खत्म, 6 घंटे बाद खुला दिल्ली-नोएडा रूट

Delhi News: किसानों का धरना खत्म, 6 घंटे बाद खुला दिल्ली-नोएडा रूट

New Delhi: उत्तर प्रदेश के किसानों का नोएडा एक्सप्रेसवे पर धरना खत्म हो गया है. इससे करीब 6 घंटे से लगा जाम भी खुल गया है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण महाजाम की स्थिति बन गई थी. दिल्ली नोएडा में लोग दिनभर जाम से परेशान रहे.

जानकारी के मुताबिक किसान रात 8 बजे नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ मीटिंग करेंगे. नोएडा कमिश्नर के आश्वासन पर किसानों ने एक्सप्रेसवे छोड़ दिया है.

बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब किसानों की मांग को लेकर प्राधिकरण गंभीर दिखाई नहीं दिया तो किसानों के सब्र का बांध टूट गया. किसानों ने गुरुवार को संसद तक पैदल मार्च का ऐलान कर दिया. विभिन्न किसान संगठन भी पैदल मार्च के समर्थन में उतर आए और दिल्ली की तरफ कूच कर दिए.

नोएडा पुलिस ने जारी की थी ट्रैफिक एडवाइजरी

धरना खत्म करने तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, DND लूप, कालिंदी कुंज पुल, दलित प्रेरणा स्थल के आसपास, अट्टा चौक और नोएडा में रजनीगंधा चौक पर भारी ट्रैफिक देखा गया. जाम की स्थिति यहां तक थी कि गाड़ियां घंटों से एक ही जगह पर खड़ी थीं. ऐसी ही स्थिति ग्रेटर नोएडा के परीचौक पर देखी गई. जाम पर नोएडा पुलिस ने कहा कि हमने पहले ही रास्तों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी थी और लोगों से आग्रह किया था कि जिन रास्तों से किसान कूच करेंगे, वहां से गुजरने में परहेज करें.

Related Articles

Back to top button