कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रियंका के वाराणसी चुनाव लड़ने पर किया दावा

New Delhi: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो पीएम मोदी को गुजरात वापस जाना पड़ेगा.

राशिद अल्वी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो स्मृति ईरानी की जमानत जब्त हो जाएगी. ये भी मुमकिन है कि वो अमेठी छोड़कर चली जाएं. मेरी बीजेपी नेताओं से गुजारिश है कि वो उन्हें भागने न दें. उनसे कहें कि आप मंत्री भी हैं और सांसद भी आप अमेठी से मुकाबला कीजिए.”

‘पीएम मोदी चले जाएंगे गुजरात’

इसके अलावा उन्होंने वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर बात करते हुए कहा, “जहां तक प्रियंका गांधी का ताल्लुक है तो अगर उन्होंने वाराणसी से चुनाव लड़ा तो नरेंद्र मोदी जी वापस गुजरात चले जाएंगे. वो वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. ये मेरी भविष्यवाणी है.”

दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक दिन पहले शुक्रवार (18 अगस्त) को बयान देते हुए कहा था कि इस बार का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे. इसके बाद से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस पर राशिद अल्वी ने ये भी कहा कि राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की खबर को सामने आए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन स्मृति ईरानी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button