तैयारियों का जायजा लेने अयाेध्‍या पहुंचे सीएम योगी, मंदिर परिसर का भी किया निरीक्षण

Ayodhya News:तैयारियों का जायजा लेने अयाेध्‍या पहुंचे सीएम योगी, मंदिर परिसर का भी किया निरीक्षण

Ayodhya: भगवान राम की नगरी अयोध्‍या में आगामी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का भव्‍य कार्यक्रम होने वाला है, जिसकी तैयारी जोराें शोरों से जारी है एवं पूरा देश राम मय हो गया है। इस बीच आज शुक्रवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रभु राम के दर्शन के लिए अयाेध्‍या पहुंचे। साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

CM योगी ने श्री रामलला के दर्शन किए :

अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मत्था टेका। इस दौरान CM योगी ने श्री रामलला के दर्शन भी किए। दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज चौथा दिन है। गर्भगृह में व‍िराजे श्रीराम की पहली झलक भी देखी गई।

गौरतलब है कि, अनुष्ठान के तीसरे दिन श्री राम लला की मूर्ती को गर्भ गृह में विराजित हो चुकी है। मूर्ति को स्थापित करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगा। श्री राम लला की मूर्ती वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ स्थापना की गई। अब 20 जनवरी (प्रातः) को शर्कराधिवास, फलाधिवास, 20 जनवरी (सायं): पुष्पाधिवास, 21 जनवरी (प्रातः): मध्याधिवास, 21 जनवरी (सायं): शय्याधिवास करेंगे। इसके बाद 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button