Canadian government in Nijjar case: भारत ने निज्जर मामले में कनाडा सरकार पर दिखाया कड़ा रूख, अपने डिप्लोमेट्स बुलाएगा वापस
Canadian government in Nijjar case: भारत ने हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा के हालिया कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में कनाडाई शासन ने भारतीय हाई कमिश्नर और अन्य डिप्लोमेट्स को हत्या मामले की जांच में ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में नामित किया था.
जिसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज ही कनाडाई डिप्लोमेट को तलब किया था. इस मीटिंग के बाद भारत ने कनाडा से अपने डिप्लोमेट्स वापस बुलाने का फैसला किया है.
Canadian government in Nijjar case: जस्टिन ट्रूडो के भारत को लेकर आरोप
बीते साल से कनाडा में खालीस्तानी आंतकवाद को अपनी राजनीतिक जमीन काे मजबूत करने के लिए बढ़ावा देते हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर बिना सबूत के निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे, और दावा किया था कि भारत ने ही निज्जर को मरवाया है.भारत लगातार इसके सबूत मांग रहा है लेकिन ट्रूडो शासन ने अब तक कोई सबूत पेश नहीं किए हैं.
और अब ट्रूडो सरकार ने अपनी हालिया जांच में भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा को ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में लिंक किया था, जिसपर भारत ने सख्ती बरती है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडाई डिप्लोमेट्स के साथ मीटिंग के बाद बयान में कहा था कि कनाडा से बार-बार सबूत मांगने के बाद भी सबूत पेश नहीं किए गए. हालांकि, कनाडाई डिप्लोमेट ने इसे खारिज किया था.
Canadian government in Nijjar case: भारत और कनाडा संबंधों में बढ़ रही तल्खी
पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री ट्रूडो की ओर से खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव आ गया था.
बता दें, निज्जर की पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, कनाडा के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इससे कोई संदेह नहीं रह जाता कि जांच के बहाने राजनीतिक लाभ के लिए यह भारत को बदनाम करने की जानबूझकर रची गई रणनीति है.
BJP victory in Haryana: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक जीत ने सेट किया नया ट्रेंड, मोदी ने कहा- गीता की धरती पर एतिहासिक जीत
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कुछ आरोप लगाए थे और कनाडा सरकार ने तब से हमारी ओर से कई अनुरोधों के बावजूद भारत सरकार के साथ सबूतों का एक अंश भी साझा नहीं किया है.
भी सबूत पेश नहीं किए गए. हालांकि, कनाडाई डिप्लोमेट ने इसे खारिज किया था.
Canadian government in Nijjar case: ट्रूडो की सियासत खालिस्तानियों के सहारे
कनाडा में सिख मतदाताओं का एक प्रभावशाली समूह है- और एक ऐसा कारक है जिसके कारण ट्रूडो भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर घरेलू राजनीति को प्राथमिकता देते हैं, जैसा कि विदेश मंत्रालय के आज के बयान में कहा गया है.
2023 में निज्जर की हत्या-जो कि भारत के अनुसार एक संदिग्ध गैंगवार में और कनाडाई सरकार के अनुसार एक खुफिया साजिश थी-के बाद ट्रूडो ने एक बार फिर तनाव भड़का दिया. कनाडाई संसद में बोलते हुए, ट्रूडो ने भारत पर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक नामित खालिस्तानी आतंकवादी, निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया.