RBI के बाहर पीएमसी बैंक के खाताधारकों का प्रदर्शन, बुजुर्ग महिला हुई बीमार

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक में करोड़ों रुपये के घोटाले के कारण भारी वित्तीय संकट के साथ-साथ आरबीआई के प्रतिबंधों का सामना कर रहे खाताधारकों ने भारी संख्‍या में शनिवार को मुंबई में आरबीआई के सामने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई। कुछ अन्‍य प्रदर्शनकारियों के बेहोश होने की भी खबरें आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अन्‍य जमाकर्ताओं के साथ आरबीआई की बिल्डिंग के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही थी। उसी समय महिला अचानक बीमार पड़ गई। बाद में पुलिस और अन्‍य प्रदर्शनकारियों ने महिला की मदद की और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।
बता दे, पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक में चल रहे संकट में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को पीएमसी के एक और खाताधारक मुरलीधर धारा की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। इससे पहले इसी बैंक के दो और खाताधारकों संजय गुलाटी और फत्तोमल पंजाबी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है। वहीं एक महिला ने आत्म हत्या कर ली है।

Related Articles

Back to top button