अब Vistara भी जानी जाएगी एअर इंडिया के नाम से

New Delhi; एअर इंडिया (Air India) की टाटा ग्रुप (Tata Group) में घर वापसी के बाद से ही ये साफ होने लगा था कि कंपनी इसे इसका खोया गौरव लौटाएगी. इसे दुनिया की सबसे शानदार एयरलाइंस में से एक बनाएगी. हाल में जब एअर इंडिया ने 470 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया, तो कंपनी के इस प्लान पर मुहर भी लग गई. एअर इंडिया के टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) के साथ विलय की खबरें पहले से थीं, अब कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने साफ कर दिया है कि विस्तारा का नाम गायब हो जाएगा और ये एअर इंडिया के नाम से ही जानी जाएगी.

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में एअर इंडिया का नाम ज्यादा पॉपुलर है. इसलिए कंपनी ने विस्तारा के नाम को अलविदा कहने का मन बनाया है. विलय के बाद विस्तारा के एयरक्राफ्ट भी एअर इंडिया ब्रांड नाम के तहत ही उड़ान भरेंगे.

एअर इंडिया एक्सप्रेस में मिलेगी एयरएशिया इंडिया भी

टाटा समूह अपनी बजट एयरलाइंस एआईएक्स कनेक्ट को भी एअर इंडिया एक्सप्रेस () में मिलाने जा रही है. एआईएक्स कनेक्ट को पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था.

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया में काफी क्षमता है. ये एयरलाइंस सेगमेंट में टाटा ग्रुप को एक इंटरनेशनल प्लेयर बनाएगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button