FY2017-18 में ATM की संख्‍या 10,000 घटकर रह गई 2.07 लाख, RBI रिपोर्ट में हुआ खुलासा

नई दिल्‍ली। वित्‍त वर्ष 2017-18 के दौरान देश में एटीएम की संख्‍या 10,000 घटकर 2.07 लाख रह गई है। शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया है कि वित्‍त वर्ष 2016-17 के दौरान देश में 2.08 लाख एटीएम थे, जिनकी संख्‍या एक साल में 10,000 कम हुई है। इसकी वजह कुछ सरकारी बैंकों द्वारा अपनी शाखाओं को तर्कसंगत बनाना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑपरेशनल ऑन-साइट एटीएम की संख्‍या भी इस दौरान घटर 1.06 लाख रह गई, जो वित्‍त वर्ष 2016-17 में 1.09 लाख थी। ऑफ-साइट एटीएम की संख्‍या 98,545 से बढ़कर 1 लाख पर पहुंच गई है।

आरबीआई ने ट्रेंड्स एंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन 2017-18 नामक रिपोर्ट में कहा है कि वित्‍त वर्ष 2017-18 में सरकारी बैंकों के एटीएम की संख्‍या घटकर 1.45 लाख रह गई, जो वित्‍त वर्ष 2016-17 में 1.48 लाख थी। हालांकि, प्राइवेट बैंकों ने अधिक एटीएम लगाए और उनकी संख्‍या वित्‍त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 60,145 हो गई, जो वित्‍त वर्ष 2016-17 में 58,833 थी।

Related Articles

Back to top button