Home » फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी ईबे

फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी ईबे

नई दिल्ली: अमेरिकी इकामर्स कंपनी ईबे ने कहा कि उसकी फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी लगभग 1.1 अरब डालर में बेचने की योजना है. कंपनी का कहना है कि वह अपने पोर्टल ईबे इंडिया को फिर शुरू करेगी जो कि शुरू में सीमापारीय व्यापार अवसरों पर केंद्रित होगी.  ईबे ने एक बयान में यह जानकारी दी है. यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि वालमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 16 अरब डालर का सौदा किया है.
कंपनी का कहना है कि उसने इस बारे में फ्लिपकार्ट व वालमार्ट को सूचित कर दिया

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म