Home » नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने जताई चिंता,भारतीय अर्थव्यवस्था 70 साल में सबसे खराब स्थिति में

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने जताई चिंता,भारतीय अर्थव्यवस्था 70 साल में सबसे खराब स्थिति में

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Niti Aayog vice-chairman Rajiv Kumar) ने चिंता जताते हुए कहा है कि पिछले 70 सालों में किसी ने भी ऐसी परिस्थिति नहीं देखी है। पूरा वित्तीय क्षेत्र उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। यह बात नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कही। राजीव कुमार ने आगे कहा कि निजी क्षेत्र में कोई भी एक- दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहा है। कोई भी किसी को कर्ज देने को बिलकुल तैयार नहीं है, सब नकद दबाकर बैठे हुए हैं। इस जड़ता वाली स्थिति को तोड़ने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

ई-पत्रिका

मनोरंजन

धर्म