नाश्ते में परोसे जाने वाले मोटे अनाज से बने उत्पाद पेश करेगी नेस्ले इंडिया

नई दिल्ली: रोजमर्रा के उपयोग का सामन बनाने बनाने वाली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया इस वर्ष नाश्ते में परोसे जाने वाले मोटे अनाज से बने उत्पाद पेश करेगी. कंपनी ने इसकी जानकारी दी. नेस्ले के पोषण और स्वास्थ्य क्षेत्र में कूदने से प्रतिस्पर्धा बढ़ना तय माना जा रहा है. इस क्षेत्र में फिलहाल कैलॉग्स , पेप्सिको और घरेलू कंपनी बैगरीज का दबदबा है.
नेस्ले इंडिया ने कहा कि वह इस साल भारत में अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में सेरेल्स पार्टनर्स वर्ल्डवाइट ( सीपीएल ) के जरिए नेस्ले ब्रेकफास्ट सेरेल्स को जोड़ेगा.
सीपीएल नेस्ले एस ए स्विट्जरलैंड और जनरल मिल्स इंक , अमेरिका का संयुक्त उद्यम (50:50) है, जो कि अनाजों का उत्पादन और उसकी बिक्री करेगी. कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि नेस्ले इंडिया के निदेशक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Related Articles

Back to top button