इकोनॉमी के मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत, जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी

नई दिल्ली. इकोनॉमी के मोर्चे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. दरअसल, देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Industrial Production) में जुलाई में 11..5 फीसदी की वृद्धि हुई है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार जुलाई 2020 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 10.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

नेशनल स्टैटिक्स ऑफिस यानी एनएसओ (NSO) की ओर से जारी इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (Index of Industrial Production) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में जून 2021 के मुकाबले 7.2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10.5 फीसदी की तेजी
जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ सबसे ज्यादा 10.5 फीसदी रही. जुलाई में माइनिंग में प्रोडक्शन 19.5 फीसदी और पावर जेनरेशन 11.1 फीसदी बढ़ा है.

34.1 फीसदी रही अप्रैल-जुलाई के दौरान आईआईपी की ग्रोथ
इस साल अप्रैल-जुलाई के दौरान आईआईपी की ग्रोथ 34.1 फीसदी रही. जबकि पिछले साल इस दौरान आईआईपी की ग्रोथ में 29.3 फीसदी की गिरावट आई थी. पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन पर तगड़ी मार पड़ी थी. उस वक्त आईआईपी की ग्रोथ 18.7 फीसदी घट गई थी. अप्रैल 2020 में आईआईपी की ग्रोथ और गिरकर -57.3 फीसदी रही थी.

Related Articles

Back to top button