आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है-रिज़र्व बैंक गवर्नर

नई दिल्ली । भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 4% रहेगा साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के 3.35% रहेगा । शक्तिकांत दासने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 9.5% पर बरकरार रखा गया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 17.2% है ।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में अर्थव्यवस्था को महामारी के कहर से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने अप्रत्याशित संकट से निपटने के लिए 100 से अधिक उपाय किए हैं। हमने वित्तीय बाजार को चालू रखने के लिए नए और अपरंपरागत उपाय करने में संकोच नहीं किया है ।

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पिछली एमपीसी बैठक के तुलना में आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है। विकास की गति मजबूत होती दिख रही है। मुद्रास्फीति ट्रेजेक्टरी अनुमान से अधिक अनुकूल हो रही है ।

Related Articles

Back to top button