अपने ग्राहकों को यात्रा के दौरान एक रुपए में बीमा सुविधा देगी ओला

नई दिल्ली: एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला अपने ग्राहकों को उसकी कैब में यात्रा के दौरान बीमा सुरक्षा का विकल्प देगी.
इस सुविधा का लाभ एक रुपये के भुगतान पर उठाया जा सकता है. इससे यात्रियों को शहर के भीतर यात्रा करने पर बीमा सुरक्षा की सुविधा मिलेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके लिए उसने एको जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है. कंपनी देशभर के110 से ज्यादा शहरों में यह सुविधा देगी.कंपनी पहले ही उससे जुड़े ड्राइवरों को बीमा सुरक्षा देती है. अब ग्राहकों को पांच लाख के बीमा कवर के साथ- साथ विमान छूटने या सामान खोने का भी बीमा उपलब्ध कराएगी. ओला में शहर के भीतर यात्रा के दौरान यात्री इस बीमा विकल्प को एक रुपये प्रति यात्रा, ओला रेंटल पर 10 रुपये और ओला आउटस्टेशन पर 15 रुपये का भुगतान कर चुन सकते हैं.

Related Articles

Back to top button