शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, पहली बार निफ्टी 11400 के पार, सेंसेक्स 37800 के करीब

नई दिल्ली: वैश्विस बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर से की है. एनएसई का 50 शेयर वाला निफ्टी इंडेक्स पहली बार 11,400 के स्तर को पार कर गया है. वहीं, सेंसेक्स ने भी नया ऑलटाइम हाई बनाया. निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ 11,402 के स्तर पर खुला, जबकि सेंसेक्स ने 159 अंक के उछाल के साथ 37,715 के स्तर पर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो समेत सभी शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से सेंसेक्स में करीब 250 अंकों से उछाल आया है.

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
> 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ. निफ्टी ने 11,423.60 का ऑलटाइम हाई बनाया.
> 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55  की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
> 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था.
> 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था. निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
> 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था. निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था.
> 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था.
> इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था.

Related Articles

Back to top button