बंद हो जाएगा Facebook? ये है इसकी सबसे बड़ी वजह, जुकरबर्ग भी हैं परेशान

नई दिल्ली: डॉटा चोरी के मामले में फंसा फेसबुक बुरे दौर से गुजर रही है. मार्क जुकरबर्ग के माफी मांगने के बावजूद कंपनी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मार्क जुकरबर्ग को इस मामले में माफी तो मांगनी ही पड़ी लेकिन, अब उनके सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई. जिससे जुकरबर्ग परेशान हैं. हो सकता है यह परेशानी इतनी बढ़ जाए कि उन्हें फेसबुक को बंद करना पड़े. अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्‍य मुल्‍कों की कंपनियों की तरह टॉप इंडियन विज्ञापनदाताओं ने भी फेसबुक से किनारा कर लिया है. विज्ञापन कंपनियों ने कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में फेसबुक से स्पष्टीकरण भी मांगा है.

कंपनियों ने बंद किए विज्ञापन
विज्ञापन देने वाली कंपनियों ने फेसबुक को विज्ञापन देने बंद कर दिए हैं. ये कंपनियां फेसबुक के मामले में सोचसमझकर कदम उठा रही है. दरअसल, मैगी विवाद के बाद नेस्ले ने अपने सबसे बड़े ब्रैंड मैगी नूडल्स की वापसी के लिए फेसबुक का जमकर उपयोग किया. इस बीच नेस्ले ने कहा है कि वह डाटा सुरक्षा के बारे में फेसबुक की घोषणाओं से उत्साहित है. हालांकि, हम इस मुद्दे पर चिंतित भी हैं, क्योंकि हमारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बिजनेस उपभोक्‍ताओं के विश्वास पर आधारित है.

बढ़ रहा है डिजिटल विज्ञापन
स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के बीच डिजिटल विज्ञापन तेजी से बढ़ रहा है. देंत्सु एजिस नेटवर्क के जनवरी में जारी अनुमान के मुताबिक, 8200 करोड़ की इंडियन डिजिटल विज्ञापन इंडस्ट्री साल 2020 तक 32 फीसदी सीएजीआर से बढ़कर 18896 करोड़ रुपए की हो जाएगी. इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो फेसबुक पर इंडियन विज्ञापन खर्च 1700-1800 करोड़ रुपए का है. अगर विज्ञापन बंद किए जाते हैं तो फेसबुक को अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव करना पड़ेगा. वहीं, इसके बंद होने की भी संभावनाएं हैं.

नेस्ले के बाद ITC ने भी चिंता जताई
आईटीसी ने भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज के प्रसार पर चिंता जताई. इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक, आईटीसी के डिविजनल चीफ एग्जीक्यूटिव हेमंत मलिक ने कहा कि फेक प्रोफाइल्स बढ़ने और फेसबुक से फेक न्यूज के प्रसार पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. इससे फेसबुक के साथ-साथ कंपनियों की साख पर भी सवाल उठता है.

पेप्सिको ने भी खींचा हाथ
नेस्ले और आइटीसी की तरह पेप्सिको इंडिया के सीनियर वीपी (बेवरेजेज) विपुल प्रकाश ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कन्ज्यूमर्स किसी भी ब्रैंड को उसकी प्रमाणिकता के आधार पर ही महत्‍व देते हैं. अगर इस तरह के विवाद सामने आते हैं तो यह चिंता का विषय है.

ग्लोबल कंपनियों ने भी किया किनारा
विवाद सामने आने के बाद अब बड़ी वैश्विक कंपनियों ने फेसबुक से किनारा करना शुरू कर दिया है. मोजिला, कॉमर्ज बैंक, टेस्ला, स्पेस एक्स समेत कई टॉप कंपनियों ने फेसबुक से अपने पेज या तो हटा लिए हैं या उन्हें विज्ञापन देना बंद कर दिया है. टेस्ला और स्पेसएक्स ने अपनी कंपनी के फेसबुक पेज को बंद कर दिया.

मॉजिला ने बंद किया विज्ञापन
वेब ब्राउजर बनाने वाली मॉजिला ने फेसबुक को विज्ञापन देना रोक दिया है. जर्मनी कंपनी कॉमर्जबैंक ने भी फेसबुक पर विज्ञापन रोक दिया है. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कंपनी सोनोस ने भी फेसबुक पर अपने विज्ञापन को एक हफ्ते के लिए हटा लिया है.

ऑरकुट का हुआ था यही हाल
वर्ष 2004 में गूगल ने सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट को शुरू किया था. स्क्रैप भेजने से लेकर लोगों को आपस में चैट करने का मौका इसी नेटवर्किंग साइट ने दिया था. लेकिन, फेसबुक के आने और खुद गूगल के दूसरे प्रोडक्ट्स के चलते इसे बंद करना पड़ा. उस वक्त कंपनियों ने ऑरकुट से विज्ञापन छीन फेसबुक और गूगल+ को देना शुरू कर दिए थे.

क्या है पूरा मामला
डाटा एनालिसिस फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने 5 करोड़ यूजर्स की अनुमति के बगैर उनका डाटा पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किया. डेटा जुटाने के लिए फेसबुक ने कंपनी की मदद की थी. कैंब्रिज एनालिटिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन में भी हिस्सा लिया था. कहा यहां जा रहा है कि ट्रंप के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कंपनी ने लोगों को प्रभावित किया गया. भारत में भी फेसबुक डाटा लीक मामले का असर राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों पर दिख रहा है. सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और फेसबुक को भी चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427