पेट्रोल और डीजल फिर महंगा हुआ, तीन वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम

 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर इजाफा हो गया. इंडियन ऑयल कॉर्प के डाटा के अनुसार, “राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 72.49 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो कि तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है. इससे पहले पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत अगस्त 2014 में 72.51 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी.”

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.19 रुपये, 80.60 रुपये और 75.18 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई. तीनों शहरों में भी यह कीमत तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है. इसी तरह, डीजल की कीमत भी इस हफ्ते लगातार रिकार्ड स्तर तक बढ़ रही है. यह क्रम गुरुवार को भी जारी रहा. दिल्ली में गुरुवार को डीजल की कीमत 63.53 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 66.20 रुपये, मुंबई में 67.65 रुपये और चेन्नई में 67.00 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई.


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427